Posts

Showing posts from January, 2018

ध्यान दें:आदेश में हुआ है परिवर्तन,एक फरवरी को ही खुलेंगे विद्यालय

Image
बेतिया-जिले में मौसम का हाल इन दिनों बेहाल है। कभी धूप देखकर ऐसा लगता है कि ठंढ़ गायब हो गई,तो कभी शीतलहर का प्रकोप ऐसा होता है कि लोग घरों से निकलने तक में डरते हैं। बीते दिनों शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी ने 1 फरवरी तक पांचवी तक के विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया था, लेकिन आज हुए मौसम में थोड़े सुधार को देखते हुए एक नया आदेश जारी किया गया है, जिसके अनुसार अब सारे विद्यालय 1 तारीख से खुल जाएंगे। आदेश के अनुसार वर्तमान में  धूप निकलने और ठंढ़ तथा शीतलहर में कमी आने के कारण साथ ही छात्रों की पढ़ाई के हित और उनके शैक्षणिक सत्र को ध्यान में रखते हुए उक्त आदेश जारी किया गया है। बता दें कि 2018 की शुरुआत से ही मौसम का हाल कुछ ऐसा था कि विद्यालयों को बंद करना पड़ा और यह क्रम अब तक रुक-रुक कर जारी है।

जनता की दुआएं काम आई,असत्य की हुई हार- सतीश दुबे

Image
बेतिया- सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा था और आज इस भरोसे को बल मिला।गरीबों की दुआएं काम आई और मैं बाइज्जत बरी हो गया।  उपरोक्त बातें वाल्मीकि नगर के सांसद और भाजपा नेता सतीश चंद्र दुबे ने स्थानीय भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही। 1999 से चल रहे केस में बरी होने के बाद वह प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने केस में राजनीति होने की भी बात कही और बताया कि यह आपराधिक नहीं बल्कि राजनीतिक केस था। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने यह कहा कि विरोधियों ने सांसद का टिकट मिलने के बाद से ही मेरे साथ लगातार साजिश किया‌ । उनका प्रयास था कि मुझे सजा हो जाए मेरा टिकट उन लोगों को मिल जाए लेकिन जनता का विश्वास और उनकी दुआएं काम आई और न्यायालय से मैं बाईज्जत बरी हो गया।  बता दें कि न्यायालय से फैसला आने के बाद सांसद सीधे भंगहा स्थान पहुंचे जहां उन्होंने माता की पूजा अर्चना की और वहां से निकल कर बेतिया के भाजपा कार्यालय पहुंचे और प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए सांसद श्री दुबे ने कहा कि दूसरों के पैर में लंग

लाउडस्पीकर बजाकर की दुकानदारी, तो होगी कार्यवाही

Image
बेतिया -एक जमाना था जब डुगडुगी बजाकर दुकानदार अपना सामान बेचा करते थे।धीरे- धीरे समय बदला और अब लाउडस्पीकर की मदद से सामान बेचने का काम शुरू हुआ, लेकिन ऐसा लगता है कि लाउडस्पीकर के माध्यम से शोरगुल कर सामान बेचने वालों के दिन अब नरकटियागंज में लदने वाले हैं। दरअसल प्रशासन ने इनके लिए सख्त निर्देश दिया है। ऐसे कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। एसडीपीओ अमन कुमार ने बताया कि ये कानूनन गलत है और इस प्रकार से व्यवसाय करने का बढ़ावा नही दिया जाएगा। अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को इस बाबत निर्देश दिया गया है कि वैसे कारोबारियों को चिन्हित कर उनके बाजा व वाहनों को जब्त करें।खासकर वैसे कारोबारी जो स्कूल, अस्पताल व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बाजा बजाकर सब्जी, फल, मशाला, रेडिमेड कपड़ा व अन्य सामानों की बिक्री कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाय। एसडीपीओ के इस निर्देश के बाद थानाध्यक्षों ने कारोबारियों को चिन्हित करने का कार्य भी शुरू कर दिया है। शहर के ऐसे कई कारोबारी हैं जिन्हें चिन्हित किया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी है। बता दें कि इन ठेला व अन्य वाहनों प

खुशखबरी: नरकटियागंज-रक्सौल रेल मार्ग पर जल्द शुरू होगा परिचालन

Image
बेतिया-नरकटियागंज से रक्सौल की यात्रा ट्रेन से करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।दरअसल पिछले कई महीनों से बंद नरकटियागंज- रक्सौल रेल खंड में ट्रेनों का परिचालन मई में शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी दूर हो जाएगी। यह रेल खंड कई मायनों में खास है। इसलिए उक्त रेल खंड में आमान परिवर्तन का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कराने का निर्देश रेल अधिकारियों को दिया गया है। यह जानकारी समस्तीपुर रेल डिवीजन के एडीआरएम आरके पाण्डेय ने दी है। mm एडीआरएम मंगलवार को विशेष निरीक्षण के लिए जंक्शन पह़ुंचे और नरकटियागंज-रक्सौल रेल खंड पर हो रहे कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि मई माह में ही नरकटियागंज -रक्सौल रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो जाएगा। इस बाबत सारी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। जहां कार्य पूरा नहीं हो सका है वहां अधिकारियों को शीघ्र ही कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। श्री पाण्डेय ने बताया कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए 55207 और 55220 सवारी गाड़ियों को दुरूस्त किया जाएगा। अक्सर यह शिकाय

1 महीने के भीतर 55 गिरफ्तार

Image
बेतिया-साठी थानाध्यक्ष अवधेश झा ने बताया कि विगत एक माह में 55 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। गौरतलब हो कि पकड़े गए सभी 55 अभियुक्तों में से अब तक 52 को जेल भेजा जा चुका है, जबकि तीन आरोपी को निजी मुचलके पर रिहा किया गया है। इधर सोमवार की रात एक बार फिर साठी पुलिस ने समकालीन अभियान चलाया जिसमें तीन पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया।इन आरोपियों में सतवरिया निवासी भोला राम को बसंतपुर से तथा शिकारपुर थाना के सिकटा निवासी सोहन साह और पुरानी बजार नरकटियागंज के प्रदीप कुमार को धांगड़ टोली से नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। जिसे मेडिकल जांच के बाद नये उत्पाद अधिनियम की धारा अंर्तगत प्राथमिकी दर्ज की गई है।         थानाध्यक्ष के अनुसार थानाक्षेत्र में शराब कारोबारी, पियक्कड़ और नशेड़ियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीम तैयार की गई है। जिसमें दारोगा मंजर आलम, विनोद कुमार सिंह और डीएपी बल शामिल है। वहीं दूसरी टीम में दारोगा उमेश प्रसाद, जमादार भुवन सिंह, सुजीत कुमार त्रिपाठी, अवलेन्दु झा व बीएचजी बल शामिल है। चैकीदारों को खास ध्यान र

खैर की लकड़ी के साथ छः तस्कर गिरफ्तार

Image
बेतिया-मटियरिया पुलिस ने मिनी ट्रक पर लदी भारी मात्रा में लकड़ी,वाहन और कैश जब्त करने की बड़ी कामयाबी पाई है। और इसके साथ छः तस्करों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा हुई छापेमारी में तस्करों को भागने का कोई मौका नहीं मिला। थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई। जिसमें छह तस्करों को पकड़ा गया और एक मिनी ट्रक,एक सूमो व मोटरसाइकिल भी जप्त की गई। पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने उपरोक्त वाहनों की अतिरिक्त छह मोबाइल फोन और 99 हजार 650 रुपये नकद बरामद किया है। गिरफ्तार तस्करों को शिकारपुर थाना क्षेत्र के बिनवलिया निवासी मोहम्मद कासिम अंसारी, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद मुन्ना, सलेमपुर निवासी दिनेश पासवान, सोनासती महमूदपुर निवासी इरफान अंसारी और कटरा थाना क्षेत्र के धनुर मुजफ्फरपुर निवासी टीनू महतो के रूप में पहचान की गई है। जिन्हें भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत् काण्ड अंकित कर जेल भेज दिया गया है।

चम्पारण के वीरप्पन की गोली मार‌ हत्या

बेतिया-पश्चिम चंपारण के सहोदरा थाना क्षेत्र स्थित एकवा परसौनी गांव निवासी और चंपारण के ‘वीरप्पन’ के नाम से कुख्यात शेख मुस्तफा को घात लगाए बदमाशों ने गोली मार दी। उस समय वह नमाज अदा करने मस्जिद जा रहा था। गोली चलने की आवाज से गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजन उसे घायल अवस्था में नरकटियागंज अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बता दे कि अपराधियों की गोली शेख मुस्तफा के गर्दन में लगी थी। थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि घटना गांव में घटी है। हालांकि घटना के कारण के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। गोली किसने मारी, इसका भी पता अब तक नहीं चल सका है। पुलिस का यह भी कहना है शेख मुस्तफा पर पहले से ही कई मामले चल रहे थे। हो सकता है कि इस घटना को आपसी अदावत में अंजाम दिया गया हो। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

देसी पिस्तौल के‌ साथ एक गिरफ्तार

Image
बेतिया-नगर पुलिस ने छापेमारी कर देसी पिस्तौल व कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। सदर डीएसपी संजय कुमार झा ने बताया कि मुफस्सिल थानाक्षेत्र के फरवा निवासी मंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। मंटू की गिरफ्तारी सोमवार की शाम बस स्टैंड से की गई है।पुलिस का दावा है कि करीब एक सप्ताह पूर्व सागर पोखरा के समीप ललन प्रसाद से मंटू ने दो लाख रुपए छीन लिए थे। हालांकि पुलिस लूटी गई रकम बरामद नहीं कर सकी है। डीएसपी ने बताया कि मंटू का आपराधिक इतिहास रहा है।  पूर्वी चंपारण के मलाही थाना का भी वह वांटेड है। जबकि वर्ष 2011 में नगर थाना से बाइक चोरी के मामले में वह जेल जा चुका है। श्री झा ने बताया कि जनवरी की रात्रि चनपटिया थाना के उग्रसेन टोला से रानी पकड़ी निवासी गोलू कुमार पकड़ा गया था। पूछताछ में गोलू ने खुलासा किया था कि मंटू और उसके दोस्त ने बेतिया से दो लाख रुपए छीने थे।इसके बाद पुलिस बैंक व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो फुटेज खंगाली तो घटना के दिन वीडियो फुटेज में मंटू की संदिग्ध मौजूदगी दिखी। इसी बीच सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि न्यू बस स्टैंड में एक संदिग्ध युवक घूम रहा ह

DM अंकल ने दी बच्चों को राहत, 1 फरवरी तक बंद रहेगी पांचवी तक की कक्षाएं

Image
बेतिया-जिले में ठंढ़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा।अभी कुछ दिनों पहले तक ही विद्यालय लगातार बंद रहे थे।अभी ठंढ़ पूरी तरह कम भी नहीं हुई थी, तब तक विद्यालय खोल दिए गए थे। ऐसा लगा कि ठंड का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो जाएगा,लेकिन एक बार फिर जिले में ठंढ़ का कहर बढ़ने लगा है,और तापमान में गिरावट फिर से शुरू हो गया। इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले के विद्यालयों के लिए नया आदेश फिर से जारी किया। अपने आदेश में उन्होंने कहा है कि सरकारी और निजी विद्यालयों की पांचवी तक की कक्षाएं बंद रहेगी। वहीं पांचवी से ऊपर की कक्षाओं में पढ़ाई का समय 10:30 बजे से होगा। बता दें कि अचानक दुबारा ठंढ़ बढ़ने से स्थानीय जनप्रतिनिधियों ,अभिभावकों और शिक्षक संघों ने यह कहा कि ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है लिहाजा उन्होंने मांग की थी कि विद्यालयों को बंद किया जाए‌। जिसे लेकर जिलाधिकारी ने विद्यालयों के लिए यह आदेश जारी किया। बता दें कि यह आदेश 1 फरवरी तक के लिए दिया गया है।

ग्रामीणों ने आयोजित की धर्मसभा

Image
बेतिया-जिले में पिछले कुछ वर्षों से सक्रिय धर्मांतरण की गतिविधियों के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।चनपटिया के बरोहिया इलाके में धर्मांतरण को लेकर लोगों ने लोहियरिया चौक पर एक धर्म सभा का आयोजन किया। जिसमें लौरिया विधायक विनय बिहारी, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष दीपक वर्मा, बजरंग दल के जिला संयोजक मनीष कश्यप आदि भी मौजूद रहे।  स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आयोजित इस सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जातिवाद ही हिंदू समाज की मूल समस्या है, और धर्मांतरण की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के लिए यह विटामिन का काम करती है। जाति प्रथा अब धीरे-धीरे समाप्त होने के कगार पर है, लेकिन कुछ लोग इसे फिर से बढ़ावा देना चाहते हैं।जातिवाद के नाम पर आए दिन दंगे कराए जाते हैं,ताकि इन का कारोबार फलता-फूलता रहे। लेकिन हमें इन लोगों की साजिश को समझना होगा और जातिवाद को भूल कर फिर से एक भारत, श्रेष्ठ भारत का उद्देश्य लेकर काम करना होगा।  धर्मसभा के आयोजक सोनू कुमार दुबे, संजीव यादव ,संदीप शुक्ला ,गोलू शुक्ला आदि ने बताया कि पिछले कई वर्षों से इस इलाके में ईसाई मिशनरियां सक्रिय थी और भोले

कासगंज में मारे गए युवकों को अभाविप ने दी श्रद्धांजलि

Image
बेतिया-कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान मारे गये चंदन और राहुल की याद में शहर के शहीद पार्क में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई । दोनों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहीद की उपाधि देने की घोषणा की। सरकार से मांग की गई कि दोनों के परिजनों को एक-एक करोड़ के मुआवजे की घोषणा की जाए। इस दौरान कासगंज में तिरंगा यात्रा पर हमले में मारे गए चंदन गुप्ता व राहुल उपाध्याय को दीपक जलाकर व मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।  अभाविप विभाग संयोजक धनरंजन कुमार गुड्डू ने कहा कि देश के अंदर अपने को भारत के नागरिक कहने वाले लोग अपने ही देश की तिरंगा यात्रा पर हमला करते है। ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा दायर किया जाना चाहिए। इस घटना पर यदि समाज मौन रहता है तो यह ठीक नहीं। यह कुत्सित मानसिकता का ही परिणाम है कि लोग तिरंगा यात्रा को भी नहीं बकसते।  इस दौरान प्रदेश कार्य समिति सदस्य राहुल पांडेय व रवि पटेल ने कहा जो लोग हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का सम्मान नही करते, भारत माता की जय नही बोलते, राष्ट्रगान नहीं गाते, ऐसे लोग भी अपने आप को देशभक्त कहते हैं, यह हास्यास्पद है। इस दौरान अखिल भारतीय विद्या

NCERT के रिसोर्स पर्सन गोविंद हुए सम्मानित

Image
बेतिया- एनसीआरटी के रिसोर्स पर्सन व प्रखंड के ख्याति प्राप्त शिक्षक गोविंद प्रसाद को जैतिया सीआरसी में सम्मानित किया गया। संकुल समन्वयक सुबोध कुमार ने बताया कि हाल ही में प्रखंड के जैतिया मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोविंद प्रसाद दिल्ली से प्रशिक्षण लेकर लौटे हैं। उनके साथ बिहार से चार अन्य शिक्षक उक्त प्रशिक्षण को दिल्ली गए थे। अब ये रिसोर्स पर्सन सूबे के सभी प्रधानाध्यापकों को एक माह का प्रशिक्षण देंगे।             विद्यालय प्रबंधन व लीडरशीप के प्रशिक्षण से शैक्षणिक गतिविधियों में आमूल चूल परिवर्तन होगा। बरवाचाप के एचएम गंगाधर पांडेय ने कहा कि गोविंद प्रसाद मेहनती, कर्तव्यनिष्ठ व कुशल शैक्षणिक प्रबंधक हैं। मौके पर शिक्षक विनीत कुमार, शशिभूषण तिवारी, धनंजय पांडेय आदि मौजूद रहे।

चंपारण की लड़कियों ने लहराया फुटबॉल में परचम

Image
बेतिया-गत 26 जनवरी को समस्तीपुर के पटोरी में आयोजित राज्यस्तरीय महिला फुटबॉल में नरकटियागंज की महिला टीम ने फाइनल मुकाबले ने जमुई को हराकर जीत का परचम लहराया है।चैंपियन बनी इस टीम को स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय में टाउन क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। क्लब के अध्यक्ष अखिलेश राज, संरक्षक भोट चतुर्वेदी, अवध किशोर सिन्हा, छोटेलाल प्रसाद, रामशंकर प्रसाद, लोकेश पाठक और विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनीर आलम आदि ने विजयी टीम का मनोबल बढ़ाया और खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं टाउन क्लब के सचिव सुनील वर्मा ने जीत की ख़ुशी पर इन महिला खिलाड़ियों को बधाई दी।सम्मानित खिलाड़ियों ने इस ऐतिहासिक जीत का पूरा श्रेय अपने कोच सुनील वर्मा को दिया।  आपको बता दें कि स्व. नूतन वर्मा स्मृति का राज्यस्तरीय इस फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ गत 22 जनवरी को हुआ। जिसमें विभिन्न राज्यों की कुल आठ टीमों ने भाग लिया। विभिन्न टीमों को हराते हुए नरकटियागंज और जमुई की टीम ने फाइनल में जगह बनाई। जिसका अंतिम मुकाबला 26 जनवरी को खेल गया। इस दौरान नरकटियागंज की टीम ने जमुई को 1-0 से पराजित कर ट्रॉफी पर

जातिवाद को समाप्त करना ही समय की मांग-श्रवण कुमार

Image
बेतिया- सूबे के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय के प्रणेता थे। गरीब एवं शोषितों को न्याय दिलाने की उन्होंने वकालत की थी।  समाज में ऊंच नीच एवं छुआछूत का भेदभाव नहीं रहे, इसके लिए उन्होंने अपनी आवाज बुलंद की थी। उनके द्वारा शुरू किए गए कार्यों ने बाद में आंदोलन का रूप ले लिया और उनका विचार धरातल पर उतरा। ग्रामीण विकास मंत्री सोमवार को बेतिया अरेराज मुख्य पथ में नवका टोला कर्पूरी चौक स्थित जननायक की जयंती पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।              उन्होंने कहा कि आज जरूरत है उनके पद चिह्नों पर चलने की। कर्पूरी की सोच तभी सार्थक होगी , जब गांव के लोग खुशहाल होंगे।वहीं इस दौरान विधान पार्षद वीरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि गरीबों एवं शोषितों की मदद कर ही जननायक के सपनों को साकार किया जा सकता है। उनके द्वारा दिए गए आदर्शों को हमें हर हाल में अनुसरण करना चाहिए।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सांसद सह कर्पूरी विचार मंच के संस्थापक बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने कहा कि कर्पूरी गरीबों को न्याय दिलाने की लड़ाई हमेशा लड़ते रहे। वह

लोडेड पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार

Image
बेतिया- नगर पुलिस ने शहर के सोआबाबू चौक से लोडेड देसी पिस्तौल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।  एसपी जयंतकांत ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपकड़ी निवासी अरविंद यादव व चंद्रिका साह को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से पुलिस ने चोरी की बाइक व एक कारतूस जब्त किया है।दोनों की गिरफ्तारी वाहन जांच के दौरान की गई। गिरफ्तार चंद्रिका हत्या के मामले में दस वर्ष पूर्व जेल जा चुका है। एसपी ने बताया कि दोनों युवक अपने गांव के आपराधिक प्रवृत्ति के कुछ लड़कों के साथ मिलकर शहर में बाइक चोरी व हथियार के बल पर राहगीरों से रुपए लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। हालिया दिनों में शहर में राहगीरों से हुई रुपए लूट कांड में इनकी संलिप्तता रही है। पुलिस इनसे पूछताछ कर इनके अन्य शार्गिदों के बारे में पता कर रही है।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों युवकों की गिरफ्तारी गोलू की निशानदेही पर की गई।चनपटिया पुलिस ने 26 जनवरी की रात्रि उग्रसेन टोला से रानीपकड़ी निवासी सौभाग्य कुमार तिवारी उर्फ गोलू तिवारी को गिरफ्तार किया था। गोलू के पास से 303 बोर का देसी पिस्टल व कारतूस को जब्त किया गया

मानक के अनुसार नहीं किया काम, तो काली सूची में डलेगा नाम-डीएम

Image
बेतिया- मानक के अनुसार काम नहीं करने वाली निर्माण एजेंसी काली सूची में डाली जाएगी। हर हाल मे विकास की योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से हो। योजना के कार्यों में विलंब पर संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  जिलाधिकारी डा. निलेश रामचन्द्र देवरे ने सोमवार को विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के दौरान ने यह आदेश दिया। उन्होंने कहा कि बड़े स्कीम का क्रियान्वयन सही समय पर कर लिया जाय। अगर कार्य क्रियान्वयन में कोई परेशानी हो रही है तो संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उसे दूर कर लिया जाय। वे समाहरणालय सभाकक्ष में जिलास्तरीय सभी पदाधिकारियों, प्रखंड के वरीय प्रभारियों तथा सभी तकनीकी पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।  जिलाधिकारी द्वारा बारी-बारी से सभी विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहे कई पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग करने का आदेश दिया गया। स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल, बेतिया/बगहा के कार्यपालक पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि जो एजेंसी,संवेदक मानक गुणवत्ता के साथ तय समय पर कार्य नहीं कर रहे ह

धूमधाम से मनायी गयी अहिवरन जयंती

Image
बेतिया-नगर के कालीबाग मंदिर परिसर में बरनवाल सेवा समिति की ओर से आयोजित अहिवरन जयंती देर रात तक चली। समाज के बाल कलाकारों ने सामाजिक बुराई पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की। इसके उपरांत बरनवाल समाज के द्वारा वर्ष 2017 में दसवीं व बारहवीं परीक्षा में उत्तीर्ण मेघावी छात्र व छात्रओं को पुरस्कृत किया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनिल कुमार ने दी। मौके पर पहुंचे मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि राजेंद्र प्रसाद बरनवाल, अशोक बरनवाल, प्रदीप बरनवाल, जयशंकर प्रसाद, डा. सर्वदेव प्रसाद, डा. अजय प्रकाश को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।  मौके पर समिति के मंत्री राकेश कुमार बरनवाल ने त्रैवार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत की मांच का संचालन रंजीव कुमार ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन अल्का बरनवाल, कंचन बरनवाल, रीना बरनवाल एवं लक्की कुमारी ने किया। नृत्य व नाटय प्रस्तुति आशीष कुमारी, तोषी कुमारी, अनन्या कुमारी, मिठ्ठू कुमारी, मौली कुमारी, मिस्टी कुमारी, शैली कुमारी, रंजन कुमार, अक्षय कुमार, आर्दान कुमार, लक्की आदि ने प्रस्तुत

मंडल कारा में हुई सघन जांच, मचा हड़कंप

Image
मंडलकारा में पुलिस की छापेमारी से हड़कंप बेतिया-मंडलकारा बेतिया में सोमवार की दोपहर एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। देर शाम तक जारी तलाशी अभियान में पुलिस को किसी प्रकार का संदिग्ध सामान नहीं मिल पाया है। पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी है। जेल की सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया है। जेल प्रशासन को कई बिन्दुओं पर विशेष निर्देश दिए गए है। जिनका अनुपालन शीघ्र किया जाना है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसडीएम सुनील कुमार , एसडीपीओ संजय कुमार, नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान, मुफस्सिल थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र उपाध्याय, कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष शर्मा, मनुआपुल थानाध्यक्ष राजीव रजक समेत दर्जन भर थानों की पुलिस सोमवार की दोपहर अचानक मंडलकारा पहुंची। पुलिस टीम के पहुंचते ही अंदर बंद कैदियों में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम मुख्य दरवाजे को खुलवाकर अंदर घुसी। इसके बाद जेल के एक-एक वार्डो की तलाशी शुरू की गयी। वार्ड में टंगे झोलो व कपड़ों को भी उतार कर तलाशी ली गयी। लेकिन किसी भी वार्ड से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं

मानवता हुई शर्मसार,विवाहिता की जलाकर हत्या

बेतिया -मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पर्वतिया टोला कृष्णापुरी में विवाहिता की जलाकर हत्या कर दी गई। उसकी पहचान मनोज कुमार प्रसाद की पत्नी संगीता देवी (30) के रूप में की गई है। पुलिस ने मृतका की सास फूलमती देवी को हिरासत में ले लिया है।थानाध्यक्ष आरसी उपाध्याय ने बताया कि सोमवार की शाम लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि पर्वतिया टोला निवासी मनोज की पत्नी संगीता की हत्या उसके ससुराल वालों ने कर दी है। पुलिस पहुंची तो घर में केवल मृतका की सास फूलमती देवी थी। पति व ससुर घर छोड़कर फरार थे। लोगों ने पुलिस अधिकारियों को सूचना दी कि इस हत्या के पीछे फूलमती देवी का हाथ है। दो वर्ष पूर्व भी इसने एक बहू की इसी तरह हत्या कर दी थी। संगीता का मायके बगहा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि मनोज की पत्नी की हत्या उसके ससुराल वालों ने जलाकर कर दी है। सूचना के बाद मुफस्सिल थाना के पुलिस पदाधिकारी सच्चिदानंद चौधरी, रामाधार प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। संगीता की जली लाश एक कमरे में बिछावन पर पड़ी थी, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया ।घर में सिर्फ उसकी सास मौजूद थी

भोजपुरी से अश्लीलता मिटाने का अभियान जारी

Image
अवैध रूप से चल रहे आर्केस्ट्रा संचालकों के खिलाफ अभियान चलाएगा NHRO बेतिया- राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की बैठक जिला कार्यालय बानुछापर में संपन्न हुई,जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि भोजपुरी भाषा की अश्लीलता को बढ़ावा देने वाले उस हर तंत्र पर करारा प्रहार करना है जिससे भोजपुरी भाषा की गरिमा गिर रही हो।साथ ही साथ यह भी निर्णय लिया गया कि अवैध रूप से चल रहे ऑर्केस्ट्रा के खिलाफ भी राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन सुचारु रुप से कार्य करेगा,क्योंकि ऑर्केस्ट्रा संचालकों के द्वारा लड़कियों का सिर्फ शोषण ही नहीं किया जाता है, बल्कि भोजपुरी की अश्लीलता को भी बढ़ा चढ़ाकर परोसा जाता रहा है। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के अध्यक्ष अनिल बाबा पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के इस मुहिम का असर जिलेवासियों को जल्द ही देखने को मिलेगा। बैठक में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के  ग्रामीण अध्यक्ष रितेश राय, जिला प्रभारी ओमप्रकाश,मीडिया प्रभारी प्रभात झा, युवा अध्यक्ष मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।