देसी पिस्तौल के‌ साथ एक गिरफ्तार

बेतिया-नगर पुलिस ने छापेमारी कर देसी पिस्तौल व कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। सदर डीएसपी संजय कुमार झा ने बताया कि मुफस्सिल थानाक्षेत्र के फरवा निवासी मंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। मंटू की गिरफ्तारी सोमवार की शाम बस स्टैंड से की गई है।पुलिस का दावा है कि करीब एक सप्ताह पूर्व सागर पोखरा के समीप ललन प्रसाद से मंटू ने दो लाख रुपए छीन लिए थे। हालांकि पुलिस लूटी गई रकम बरामद नहीं कर सकी है। डीएसपी ने बताया कि मंटू का आपराधिक इतिहास रहा है।
 पूर्वी चंपारण के मलाही थाना का भी वह वांटेड है। जबकि वर्ष 2011 में नगर थाना से बाइक चोरी के मामले में वह जेल जा चुका है। श्री झा ने बताया कि जनवरी की रात्रि चनपटिया थाना के उग्रसेन टोला से रानी पकड़ी निवासी गोलू कुमार पकड़ा गया था। पूछताछ में गोलू ने खुलासा किया था कि मंटू और उसके दोस्त ने बेतिया से दो लाख रुपए छीने थे।इसके बाद पुलिस बैंक व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो फुटेज खंगाली तो घटना के दिन वीडियो फुटेज में मंटू की संदिग्ध मौजूदगी दिखी। इसी बीच सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि न्यू बस स्टैंड में एक संदिग्ध युवक घूम रहा है। सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और बस स्टैंड में छापेमारी की गई तो मंटू पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से देसी लोडेड पिस्तौल बरामद हुआ। जिसे जब्त कर लिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

धूमधाम से मनायी गयी अहिवरन जयंती

मानवता हुई शर्मसार,विवाहिता की जलाकर हत्या

ग्रामीणों ने आयोजित की धर्मसभा