Posts

Showing posts from August, 2018

बहुत खास है भगवान गणेश की प्रतिमा

Image
बेतिया में राज देवड़ी से पूरब वाले प्राचीन द्वार से निकलते ही एक ओर भगवान गणेश और दूसरी ओर भगवान हनुमान के दर्शन होते हैं।हम आपको बताते हैं इन प्रतिमाओं का महत्व क्या है? इनका इतिहास क्या है? आज से लगभग 200 वर्ष पूर्व इन मंदिर को बेतिया के राजा ने स्थापित करवाया था।ये मूर्तियां यूं हीं स्थापित नहीं हुई थी,उनके पीछे एक लंबी कहानी है। दरअसल बेतिया के महाराज भगवान के परम भक्त थे,लिहाजा धार्मिक कार्यों में उनकी रुचि सर्वाधिक रहती थी।उनकी धार्मिकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राजमहल से निकलने के मुख्य द्वार के दोनों ओर उन्होंने इन मंदिरों की स्थापना करवाई।  आज भले कूड़े की ढेर से वह ऐतिहासिक द्वार भर चुका है लेकिन कभी वहां द्वारपाल रहा करते थे और कभी उसी द्वार से होकर राजा की सवारी आया-जाया करती थी और निकलने के बाद राजा सबसे पहले श्री गणेश का दर्शन करते थे,फिर उनके सामने स्थित भगवान हनुमान का दर्शन करते थे. लेकिन यह मूर्तियां इतनी आसानी से राजा को नहीं मिली।दरअसल पुराने जमाने में मिर्जापुर से यह मूर्तियां नदी के रास्ते नेपाल जा रही थी।बेतिया के महाराज को पता लगा कि सुगौ