चंपारण की लड़कियों ने लहराया फुटबॉल में परचम


बेतिया-गत 26 जनवरी को समस्तीपुर के पटोरी में आयोजित राज्यस्तरीय महिला फुटबॉल में नरकटियागंज की महिला टीम ने फाइनल मुकाबले ने जमुई को हराकर जीत का परचम लहराया है।चैंपियन बनी इस टीम को स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय में टाउन क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। क्लब के अध्यक्ष अखिलेश राज, संरक्षक भोट चतुर्वेदी, अवध किशोर सिन्हा, छोटेलाल प्रसाद, रामशंकर प्रसाद, लोकेश पाठक और विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनीर आलम आदि ने विजयी टीम का मनोबल बढ़ाया और खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं टाउन क्लब के सचिव सुनील वर्मा ने जीत की ख़ुशी पर इन महिला खिलाड़ियों को बधाई दी।सम्मानित खिलाड़ियों ने इस ऐतिहासिक जीत का पूरा श्रेय अपने कोच सुनील वर्मा को दिया।
 आपको बता दें कि स्व. नूतन वर्मा स्मृति का राज्यस्तरीय इस फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ गत 22 जनवरी को हुआ। जिसमें विभिन्न राज्यों की कुल आठ टीमों ने भाग लिया। विभिन्न टीमों को हराते हुए नरकटियागंज और जमुई की टीम ने फाइनल में जगह बनाई। जिसका अंतिम मुकाबला 26 जनवरी को खेल गया। इस दौरान नरकटियागंज की टीम ने जमुई को 1-0 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। विजयी टीम को मुख्य अतिथि सह शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया और उनका मनोबल बढ़ाया गया। बता दें कि महिलाओं के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने से ही समाज विकसित होगा।नरकटियागंज की इन खिलाड़ियों ने फुटबॉल में जिले का परचम लहरा कर एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि चंपारण की लड़कियां किसी क्षेत्र में कम नहीं हैं।

Comments

Popular posts from this blog

धूमधाम से मनायी गयी अहिवरन जयंती

मानवता हुई शर्मसार,विवाहिता की जलाकर हत्या

ग्रामीणों ने आयोजित की धर्मसभा