DM अंकल ने दी बच्चों को राहत, 1 फरवरी तक बंद रहेगी पांचवी तक की कक्षाएं


बेतिया-जिले में ठंढ़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा।अभी कुछ दिनों पहले तक ही विद्यालय लगातार बंद रहे थे।अभी ठंढ़ पूरी तरह कम भी नहीं हुई थी, तब तक विद्यालय खोल दिए गए थे। ऐसा लगा कि ठंड का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो जाएगा,लेकिन एक बार फिर जिले में ठंढ़ का कहर बढ़ने लगा है,और तापमान में गिरावट फिर से शुरू हो गया। इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले के विद्यालयों के लिए नया आदेश फिर से जारी किया। अपने आदेश में उन्होंने कहा है कि सरकारी और निजी विद्यालयों की पांचवी तक की कक्षाएं बंद रहेगी। वहीं पांचवी से ऊपर की कक्षाओं में पढ़ाई का समय 10:30 बजे से होगा। बता दें कि अचानक दुबारा ठंढ़ बढ़ने से स्थानीय जनप्रतिनिधियों ,अभिभावकों और शिक्षक संघों ने यह कहा कि ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है लिहाजा उन्होंने मांग की थी कि विद्यालयों को बंद किया जाए‌। जिसे लेकर जिलाधिकारी ने विद्यालयों के लिए यह आदेश जारी किया। बता दें कि यह आदेश 1 फरवरी तक के लिए दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

धूमधाम से मनायी गयी अहिवरन जयंती

मानवता हुई शर्मसार,विवाहिता की जलाकर हत्या

ग्रामीणों ने आयोजित की धर्मसभा