Posts

नर सेवा नारायण सेवा एनएमओ का है मूल मंत्र- डॉ प्रमोद तिवारी

Image
बेतिया - कड़ाके की ठंड में प्लेटफार्म पर या सड़क के किनारे किसी झुग्गी झोपड़ी में ठिठुरते व्यक्ति के शरीर पर कोई गर्म कंबल डाल दे तो उसके लिए इससे अच्छी बात और क्या होगी। बुधवार की देर रात ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब चिकित्सकों के क्षेत्र में काम करने वाले संगठन एनएमओ से जुड़े मेडिकल कॉलेज के छात्रों की एक टीम ने शहर में कंबल वितरण अभियान का प्रारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत बेतिया रेलवे स्टेशन से की गई, जहां रेल डीएसपी पंकज कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि अभावग्रस्त मानव की सेवा करना ही भारतीय परंपरा का मूल चरित्र है और इसके लिए हम सबको प्रयास करना चाहिए।  इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रमोद तिवारी और जाने माने शिशु चिकित्सक डॉ कुमार सौरभ ने उन छात्रों को ऐसे कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी। डॉ प्रमोद तिवारी ने कहा कि ईश्वर ने यदि आपको किसी की सहायता करने योग्य बनाया है तो बेझिझक आपको मानवता के सेवार्थ काम करना चाहिए, वरना मानव जीवन व्यर्थ है। बता दें कि यह अभियान बेतिया रेलवे स्टेशन से स्टेशन से प्रारंभ हुआ और फिर डॉक्टरों की टीम ने बस स्टैंड, कलेक्ट्रेट चौक, दुर्गा

बेतिया में बुलंद हैं चोरों के हौसले,समहारणालय परिसर भी सुरक्षित नहीं

Image
बेतिया- शहर में बाइक चोरों के हौसले कितने बुलंद है उसका उदाहरण तो आए दिन देखने को मिलता है, जब पलक झपकते ही ये चोर लोगों की बाइक पर अपना हाथ साफ कर लेते हैं,लेकिन इनके बुलंद हौसले की झलक आज देखने को मिली जब जिले के सबसे सुरक्षित जगहों में से एक, और जिले के पुलिस मुख्यालय से महज कुछ कदम की दूरी पर स्थित समाहरणालय परिसर से बाइक चोरों ने विधि शाखा के परिचारी की बाईक उड़ा ली है। इस बाबत परिचारी बदरुल हसन ने नगर थाने में बाईक चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि परिचारी बदरुल के आवेदन पर अज्ञात बाईक चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।  बाईक बरामदगी को लेकर प्रयास तेज कर दिया गया है। इधर बदरुल हसन ने बताया है कि वे समहारणालय के विधि शाखा में परिचारी के पद पर कार्यरत हैं। प्रतिदिन की भांति वह निर्धारित समय पर कार्यालय आये।अपनी हीरो स्पेलेंडर प्रो बाईक समाहरणालय के सभागार के समीप खड़ी कर ड्यूटी पर चले गये। जब वह शाम ड्यूटी समाप्त कर वापस आये तो पाया कि उमकी बाईक नहीं है। इसकी सूचना उन्होंने फौरन जिलाधिकारी डॉ.निलेश रामचन्द्र देवरे को दी। डी

बहुत खास है भगवान गणेश की प्रतिमा

Image
बेतिया में राज देवड़ी से पूरब वाले प्राचीन द्वार से निकलते ही एक ओर भगवान गणेश और दूसरी ओर भगवान हनुमान के दर्शन होते हैं।हम आपको बताते हैं इन प्रतिमाओं का महत्व क्या है? इनका इतिहास क्या है? आज से लगभग 200 वर्ष पूर्व इन मंदिर को बेतिया के राजा ने स्थापित करवाया था।ये मूर्तियां यूं हीं स्थापित नहीं हुई थी,उनके पीछे एक लंबी कहानी है। दरअसल बेतिया के महाराज भगवान के परम भक्त थे,लिहाजा धार्मिक कार्यों में उनकी रुचि सर्वाधिक रहती थी।उनकी धार्मिकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राजमहल से निकलने के मुख्य द्वार के दोनों ओर उन्होंने इन मंदिरों की स्थापना करवाई।  आज भले कूड़े की ढेर से वह ऐतिहासिक द्वार भर चुका है लेकिन कभी वहां द्वारपाल रहा करते थे और कभी उसी द्वार से होकर राजा की सवारी आया-जाया करती थी और निकलने के बाद राजा सबसे पहले श्री गणेश का दर्शन करते थे,फिर उनके सामने स्थित भगवान हनुमान का दर्शन करते थे. लेकिन यह मूर्तियां इतनी आसानी से राजा को नहीं मिली।दरअसल पुराने जमाने में मिर्जापुर से यह मूर्तियां नदी के रास्ते नेपाल जा रही थी।बेतिया के महाराज को पता लगा कि सुगौ

डीटीओ कार्यालय में छापेमारी,मचा हड़कंप

Image
बेतिया-आज डीटीओ कार्यालय में दोपहर के समय अचानक हड़कंप मच गया जब जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने कार्यालय में छापेमारी की। डीएम के साथ एसडीएम विद्यानाथ पासवान भी मौजूद रहे। छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय के कई संचिकाओं की जांच की।  जांच में कई अनियमितताएं उजागर होने की बात सामने रही है। हालांकि अभी इसकी विस्तृत रिपोर्ट नहीं मिल सकी है। इस दौरान 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें से पूछताछ के बाद दो लोगों को मुक्त कर दिया गया है।   सभी पर डीटीओ कार्यालय में दलाली करने का आरोप है। डीएम ने राशि की जांच की तो 100 रुपए कम पाए गए। वहीं एक कर्मी के पास से  500 रुपए के पुराने नोट मिले। हिरासत में लिए गए लोगों में कुछ कार्यालय के कर्मी भी हैं।   अमित मिश्रा, नीरज कुमार, विजय कुमार, बैद्यनाथ साह आदि को हिरासत में लिया गया है। डीटीओ कार्यालय में बड़े पैमाने पर दलाली होने की शिकायत पर छापेमारी की बात कही जा रही है। अभी छापेमारी जारी है।

बाजार समिति के गोदामों में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी के बाद आग बुझाने की हो रही मशक्कत

Image
बेतिया - अभी अभी बड़ी खबर बेतिया के बाजार समिति से आ रही है।जहां अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई‌। आग की लपटों को देखकर लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया लो यत्र-तत्र भागने लगे।  इतना ही नहीं आग की विभीषिका को देखते हुए पास के दुकानदारों ने अपने कच्ची झोपड़ियों को तोड़ना भी शुरू कर दिया है, तथा दुकान के सामान को बाहर निकालने जाने लगा।  घटना की सूचना पर फायर बिग्रेड की 2 वाहन पहुंच गए हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। बाजार समिति में लोगों की काफी भीड़ लगी है। लोग अपने अपने तरीके से आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिए हैं। आग अभी पूरी तरह बुझाया नहीं जा सका है लेकिन आग के फैलाव को रोक लिया गया है । हालात नियंत्रण में है। अगलगी की घटना में हजारों की क्षति होने का कयास लगाया जा रहा है। गोदाम में कई दुकानदारों के सामान जलकर खाक हो गई है।  इधर घटना की सूचना पर लोग वहां पहुंच रहे हैं  हालांकि अभी तक की जानकारी के अनुसार आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है,   फिलहाल लोग अपने अपने तरीके से आग बुझाने में लगे हुए हैं

अब सरल तरीके से होगा संस्कृत का पाठन,पायलट प्रोजेक्ट में जुटा उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान

Image
वाराणसी -सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस महीने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान संस्कृत के समर्थन में दिए गए बयान का व्यापक प्रभाव होने वाला है।इसके लिए उत्तरप्रदेश संस्कृत संस्थान ने कमर कस ली है।बता दें कि लखनऊ में बीते दिनों संस्कृत विद्वानों के‌ सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि हर छात्र के मुख में यदि संस्कृत भाषा होगी तभी समाज सुसंस्कृत होगा और भारत का कल्याण होगा।  योगी के इस सपने को पूरा करने में संस्थान के सदस्यों ने युद्ध स्तर पर कार्य शुरू किया है।नगर के सुंदरपुर स्थित कार्यशाला में इसको लेकर एक कार्यशाला का आयोजन 26 से 28 फरवरी तक किया गया था। संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ श्यामलेश तिवारी और डॉ संजीव राय ने बताया कि पूरे भारत से संस्कृत के प्रचार प्रसार में लगे लोगों को इस कार्यशाला में बुलाया गया था और इन तीन दिनों में उन्होंने सरलता से संस्कृत बोलने के लिये अति सरल पाठ्यक्रम तैयार करने पर चर्चा की।आगे यह कार्यक्रम और वृहत् स्तर पर होगा।  बता दें कि बुधवार को इस कार्यशाला का समापन था, जिसमें कई विद्वानों ने शिरकत की।इस दौरान कार्यक्रम की अध्य

देश के हर कोने में पहुंचेगी संस्कृत की धारा

Image
वाराणसी -संस्कृत भारत की आत्मा है।बिना संस्कृत के ज्ञान के आत्मज्ञान असंभव है।आज विश्व में संस्कृत की मांग तेजी से बढ़ी है, क्योंकि संस्कृत न सिर्फ सबसे प्राचीन भाषा है,बल्कि वैज्ञानिक भाषा भी है। इतिहास में भारतीय संस्कृति पर हुए कई कुठाराघातों के कारण हमने संस्कृत को भुला दिया, लेकिन आज एक बार फिर भारत की इस महान भाषा का महत्व समझ में आ रहा है और पूरा विश्व इसके प्रति नतमस्तक है। भारत वासियों के मुख तक पहुंचाने के लिए एक बार फिर जनजागृति की आवश्यकता है, जिसे हमें पूरे मनोयोग से करना होगा। उपर्युक्त बातें उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ श्यामलेश तिवारी ने कही।वे उत्तरप्रदेश संस्कृत संस्थान के तत्वावधान में नगर के सुंदरपुर स्थित संवादशाला में सरल संस्कृत संभाषण शिक्षण  योजना के कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। बता दें कि संस्कृत को जन-जन की भाषा बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरल संस्कृत सम्भाषण शिक्षण योजना के तहत पाठ्यक्रम निर्माण किया जाना है। इस हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस मौके पर काशीणि विद्या भवन के महंत स्वामी बृज चैत