ध्यान दें:आदेश में हुआ है परिवर्तन,एक फरवरी को ही खुलेंगे विद्यालय

बेतिया-जिले में मौसम का हाल इन दिनों बेहाल है। कभी धूप देखकर ऐसा लगता है कि ठंढ़ गायब हो गई,तो कभी शीतलहर का प्रकोप ऐसा होता है कि लोग घरों से निकलने तक में डरते हैं।
बीते दिनों शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी ने 1 फरवरी तक पांचवी तक के विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया था, लेकिन आज हुए मौसम में थोड़े सुधार को देखते हुए एक नया आदेश जारी किया गया है, जिसके अनुसार अब सारे विद्यालय 1 तारीख से खुल जाएंगे।
आदेश के अनुसार वर्तमान में  धूप निकलने और ठंढ़ तथा शीतलहर में कमी आने के कारण साथ ही छात्रों की पढ़ाई के हित और उनके शैक्षणिक सत्र को ध्यान में रखते हुए उक्त आदेश जारी किया गया है। बता दें कि 2018 की शुरुआत से ही मौसम का हाल कुछ ऐसा था कि विद्यालयों को बंद करना पड़ा और यह क्रम अब तक रुक-रुक कर जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

धूमधाम से मनायी गयी अहिवरन जयंती

मानवता हुई शर्मसार,विवाहिता की जलाकर हत्या

ग्रामीणों ने आयोजित की धर्मसभा