धूमधाम से मनायी गयी अहिवरन जयंती



बेतिया-नगर के कालीबाग मंदिर परिसर में बरनवाल सेवा समिति की ओर से आयोजित अहिवरन जयंती देर रात तक चली। समाज के बाल कलाकारों ने सामाजिक बुराई पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की। इसके उपरांत बरनवाल समाज के द्वारा वर्ष 2017 में दसवीं व बारहवीं परीक्षा में उत्तीर्ण मेघावी छात्र व छात्रओं को पुरस्कृत किया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनिल कुमार ने दी।
मौके पर पहुंचे मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि राजेंद्र प्रसाद बरनवाल, अशोक बरनवाल, प्रदीप बरनवाल, जयशंकर प्रसाद, डा. सर्वदेव प्रसाद, डा. अजय प्रकाश को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। 

मौके पर समिति के मंत्री राकेश कुमार बरनवाल ने त्रैवार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत की मांच का संचालन रंजीव कुमार ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन अल्का बरनवाल, कंचन बरनवाल, रीना बरनवाल एवं लक्की कुमारी ने किया। नृत्य व नाटय प्रस्तुति आशीष कुमारी, तोषी कुमारी, अनन्या कुमारी, मिठ्ठू कुमारी, मौली कुमारी, मिस्टी कुमारी, शैली कुमारी, रंजन कुमार, अक्षय कुमार, आर्दान कुमार, लक्की आदि ने प्रस्तुत किए। कार्यक्रम को सेवा समिति के अध्यक्ष विजय कुमार बरनवाल, राकेश अजय, प्रमोद, रमाशंकर, रंजीत, मनीष, चंद्र प्रकाश, दिनेश, प्रवीण अनुराग, राकेश, पियूष, अतुल, रजनीश, अमित,राजन आदि शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मानवता हुई शर्मसार,विवाहिता की जलाकर हत्या

ग्रामीणों ने आयोजित की धर्मसभा