भोजपुरी से अश्लीलता मिटाने का अभियान जारी

अवैध रूप से चल रहे आर्केस्ट्रा संचालकों के खिलाफ अभियान चलाएगा NHRO
बेतिया- राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की बैठक जिला कार्यालय बानुछापर में संपन्न हुई,जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि भोजपुरी भाषा की अश्लीलता को बढ़ावा देने वाले उस हर तंत्र पर करारा प्रहार करना है जिससे भोजपुरी भाषा की गरिमा गिर रही हो।साथ ही साथ यह भी निर्णय लिया गया कि अवैध रूप से चल रहे ऑर्केस्ट्रा के खिलाफ भी राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन सुचारु रुप से कार्य करेगा,क्योंकि ऑर्केस्ट्रा संचालकों के द्वारा लड़कियों का सिर्फ शोषण ही नहीं किया जाता है, बल्कि भोजपुरी की अश्लीलता को भी बढ़ा चढ़ाकर परोसा जाता रहा है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के अध्यक्ष अनिल बाबा पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के इस मुहिम का असर जिलेवासियों को जल्द ही देखने को मिलेगा। बैठक में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के  ग्रामीण अध्यक्ष रितेश राय, जिला प्रभारी ओमप्रकाश,मीडिया प्रभारी प्रभात झा, युवा अध्यक्ष मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

धूमधाम से मनायी गयी अहिवरन जयंती

मानवता हुई शर्मसार,विवाहिता की जलाकर हत्या

ग्रामीणों ने आयोजित की धर्मसभा