खुशखबरी: नरकटियागंज-रक्सौल रेल मार्ग पर जल्द शुरू होगा परिचालन

बेतिया-नरकटियागंज से रक्सौल की यात्रा ट्रेन से करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।दरअसल पिछले कई महीनों से बंद नरकटियागंज- रक्सौल रेल खंड में ट्रेनों का परिचालन मई में शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी दूर हो जाएगी। यह रेल खंड कई मायनों में खास है। इसलिए उक्त रेल खंड में आमान परिवर्तन का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कराने का निर्देश रेल अधिकारियों को दिया गया है। यह जानकारी समस्तीपुर रेल डिवीजन के एडीआरएम आरके पाण्डेय ने दी है। mm
एडीआरएम मंगलवार को विशेष निरीक्षण के लिए जंक्शन पह़ुंचे और नरकटियागंज-रक्सौल रेल खंड पर हो रहे कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि मई माह में ही नरकटियागंज -रक्सौल रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो जाएगा। इस बाबत सारी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। जहां कार्य पूरा नहीं हो सका है वहां अधिकारियों को शीघ्र ही कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। श्री पाण्डेय ने बताया कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए 55207 और 55220 सवारी गाड़ियों को दुरूस्त किया जाएगा। अक्सर यह शिकायत मिल रही है कि इस सवारी गाड़ी को रद्द कर दिया जा रहा है। अब ऐसा नहीं होगा। वहीं एडीआरएम ने कहा कि ट्रेनें समय से चले इसके लिए कन्ट्रोल के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गयी है। एडीआरएम ने जंक्शन पर चल रहे साफ-सफाई और निर्माणाधीन भवनों का भी निरीक्षण किया और शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। स्टेशन परिसर में साफ सफाई को लेकर वे संतुष्ट नजर आए और इसे और बेहतर करने का निर्देश स्टेशन अधीक्षक को दिया। निरीक्षण के समय सीनियर डीएन टू आरएल झा, डीएनई पावर चन्द्रशेखर प्रसाद, मंडल सुरक्षा अधिकारी डीके चांद, सहायक परिचालन प्रबंधक एके सिन्हा, स्टेशन प्रबंधक लालबाबु राउत, सीके मिश्र,आइओ डब्लू प्रभात कुमार, स्वास्थ्य निरीक्षक अशोक कुमार, लालबाबु राय व अन्य रेल के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धूमधाम से मनायी गयी अहिवरन जयंती

मानवता हुई शर्मसार,विवाहिता की जलाकर हत्या

ग्रामीणों ने आयोजित की धर्मसभा