1 महीने के भीतर 55 गिरफ्तार


बेतिया-साठी थानाध्यक्ष अवधेश झा ने बताया कि विगत एक माह में 55 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। गौरतलब हो कि पकड़े गए सभी 55 अभियुक्तों में से अब तक 52 को जेल भेजा जा चुका है, जबकि तीन आरोपी को निजी मुचलके पर रिहा किया गया है। इधर सोमवार की रात एक बार फिर साठी पुलिस ने समकालीन अभियान चलाया जिसमें तीन पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया।इन आरोपियों में सतवरिया निवासी भोला राम को बसंतपुर से तथा शिकारपुर थाना के सिकटा निवासी सोहन साह और पुरानी बजार नरकटियागंज के प्रदीप कुमार को धांगड़ टोली से नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। जिसे मेडिकल जांच के बाद नये उत्पाद अधिनियम की धारा अंर्तगत प्राथमिकी दर्ज की गई है।   
   
थानाध्यक्ष के अनुसार थानाक्षेत्र में शराब कारोबारी, पियक्कड़ और नशेड़ियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीम तैयार की गई है। जिसमें दारोगा मंजर आलम, विनोद कुमार सिंह और डीएपी बल शामिल है। वहीं दूसरी टीम में दारोगा उमेश प्रसाद, जमादार भुवन सिंह, सुजीत कुमार त्रिपाठी, अवलेन्दु झा व बीएचजी बल शामिल है। चैकीदारों को खास ध्यान रखने की हिदायत दी गई है उनके क्षेत्र शराब का उत्पादन और बिक्री पकड़ी जाती है तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी

Comments

Popular posts from this blog

धूमधाम से मनायी गयी अहिवरन जयंती

मानवता हुई शर्मसार,विवाहिता की जलाकर हत्या

ग्रामीणों ने आयोजित की धर्मसभा