Posts

Showing posts from February, 2018

अब सरल तरीके से होगा संस्कृत का पाठन,पायलट प्रोजेक्ट में जुटा उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान

Image
वाराणसी -सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस महीने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान संस्कृत के समर्थन में दिए गए बयान का व्यापक प्रभाव होने वाला है।इसके लिए उत्तरप्रदेश संस्कृत संस्थान ने कमर कस ली है।बता दें कि लखनऊ में बीते दिनों संस्कृत विद्वानों के‌ सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि हर छात्र के मुख में यदि संस्कृत भाषा होगी तभी समाज सुसंस्कृत होगा और भारत का कल्याण होगा।  योगी के इस सपने को पूरा करने में संस्थान के सदस्यों ने युद्ध स्तर पर कार्य शुरू किया है।नगर के सुंदरपुर स्थित कार्यशाला में इसको लेकर एक कार्यशाला का आयोजन 26 से 28 फरवरी तक किया गया था। संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ श्यामलेश तिवारी और डॉ संजीव राय ने बताया कि पूरे भारत से संस्कृत के प्रचार प्रसार में लगे लोगों को इस कार्यशाला में बुलाया गया था और इन तीन दिनों में उन्होंने सरलता से संस्कृत बोलने के लिये अति सरल पाठ्यक्रम तैयार करने पर चर्चा की।आगे यह कार्यक्रम और वृहत् स्तर पर होगा।  बता दें कि बुधवार को इस कार्यशाला का समापन था, जिसमें कई विद्वानों ने शिरकत की।इस दौरान कार्यक्रम की अध्य

देश के हर कोने में पहुंचेगी संस्कृत की धारा

Image
वाराणसी -संस्कृत भारत की आत्मा है।बिना संस्कृत के ज्ञान के आत्मज्ञान असंभव है।आज विश्व में संस्कृत की मांग तेजी से बढ़ी है, क्योंकि संस्कृत न सिर्फ सबसे प्राचीन भाषा है,बल्कि वैज्ञानिक भाषा भी है। इतिहास में भारतीय संस्कृति पर हुए कई कुठाराघातों के कारण हमने संस्कृत को भुला दिया, लेकिन आज एक बार फिर भारत की इस महान भाषा का महत्व समझ में आ रहा है और पूरा विश्व इसके प्रति नतमस्तक है। भारत वासियों के मुख तक पहुंचाने के लिए एक बार फिर जनजागृति की आवश्यकता है, जिसे हमें पूरे मनोयोग से करना होगा। उपर्युक्त बातें उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ श्यामलेश तिवारी ने कही।वे उत्तरप्रदेश संस्कृत संस्थान के तत्वावधान में नगर के सुंदरपुर स्थित संवादशाला में सरल संस्कृत संभाषण शिक्षण  योजना के कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। बता दें कि संस्कृत को जन-जन की भाषा बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरल संस्कृत सम्भाषण शिक्षण योजना के तहत पाठ्यक्रम निर्माण किया जाना है। इस हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस मौके पर काशीणि विद्या भवन के महंत स्वामी बृज चैत

परीक्षा न होने के विरोध में फूटा शिक्षकों का गुस्सा,डायट में हुई तालेबंदी

Image
*2 वर्षों से परीक्षा का इंतजार कर रहे शिक्षकों का सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा *जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट कुमारबाग में तालाबंदी कर शिक्षकों ने जताया रोष *मांगें पूरी नहीं हुई तो 5 मार्च से आंदोलन करेंगे शिक्षक बेतिया -प्रशिक्षण पूर्ण होने के 2 वर्ष के बाद भी शिक्षक प्रशिक्षण की परीक्षा नहीं होने के विरोध में जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट कुमारबाग में शिक्षा सत्र 2014-16 और 2015-17 के गुरुछात्रों ने पहुंचकर संस्थान में तालाबंदी की और जमकर हंगामा किया।   इस क्रम में गुरु छात्रों ने संस्थान के मुख्यद्वार पर शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की और धरना दिया।धरने को संबोधित करते हुए प्रशिक्षु शिक्षक गौतम जीतू, रंजन कुमार, अविनाश कुमार ने कहा कि सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों के कारण आज सरकार हम प्रशिक्षित शिक्षकों के साथ अत्याचार कर रही है, प्रशिक्षण पूर्ण हुए दो वर्षों से अधिक हो गये लेकिन अब तक हमारी परीक्षा नहीं हुई, इस आर्थिक छति की जिम्मेदार शिक्षक विरोधी सरकार है।  इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर परीक्षा की प्रतीक्षा कर रहे शिक्षकों के चलते संस्थ

ऐतिहासिक मुशायरे में शामिल हो सकते हैं तेजस्वी, तैयारियां जोरों पर

Image
बेतिया-आगामी 23 फरवरी को साठी मे आयोजित मुशायरा सह कवि सममेलन को लेकर लौरिया के धर्मपुर गांव में राष्ट्रीय जनता दल के नेता सह नरकटियागंज के विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मजहर आलम के आवास पर एक बैठक आयोजित हुई।बैठक में कवि सम्मेलन कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की गई।बैठक राजद के युवा नेता रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम मे तेजस्वी यादव के शामिल होने की संभावना को लेकर सुरक्षा व अन्य व्यवस्था का जायजा लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए  राजद नेता रणकौशल ने कहा कि आज समाज में एकता बहुत आवश्यक है, प्रेम हर समस्या का समाधान हो सकता है इसलिए सांम्प्रदायिक सौहार्द व समाज मे शांति सदभावना कायम करने के उद्देश्य से मुशायरे व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।गुरुवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ढाका के राजद विधायक फैसल रहमान करेंगे वहीं उदघाटनकर्ता राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य सह सीवान से राजद के सांसद प्रत्याशी हीना सहाब होंगी। इसमें दोनों जिले के दर्जनों राजद के विधायक व कांग्रेस के नेता शरीक होंगे।इस बैठक मे कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा

विश्व में लहराया चम्पारण के शिक्षक का परचम, साहित्य में किया नाम रौशन

Image
बेतिया -चंपारण साहित्य की धरती है।समय-समय पर ऐसे अनेक लोग आते रहे, जिन्होंने अपनी लेखनी से चंपारण का नाम राज्य सहित पूरे देश में रौशन किया।कविवर गोपाल सिंह नेपाली हो या कोई और। ऐसे अनेक लेखक और कवि इस धरती पर आते रहे जिन्होंने अपनी कलम का लोहा पूरे देश को मानने पर मजबूर किया है। चंपारण की धरती को ऐसे साहित्यकारों पर हमेशा गर्व है।बीते दिनों विश्व हिंदी दिवस पर हुई प्रतियोगिता में चंपारण के एक साहित्यकार ने फिर से अपना परचम पूरे विश्व में लहराया और चंपारण वासियों को गर्व का अवसर दिया है।बता दें कि विश्व हिंदी सचिवालय द्वारा विश्व हिंदी दिवस 2018 के उपलक्ष्य में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी एकांकी प्रतियोगिता में चंपारण के साहित्यकार दिवाकर राय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बता दें कि यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित थी,जिसमें दिवाकर राय ने अपनी एकांकी लिखकर प्रतियोगिता में भाग लिया था। दिवाकर राय ने बताया कि उनकी एकांकी 'दो पाटन के बीच में' एक ऐसे युवक की कहानी है जो एक ओर अपने माता-पिता और दूसरी ओर अपनी पत्नी और बच्चों के बीच में पीस रहा है। इस उहापोह की स्थिति

जल्द नहीं हुई परीक्षा तो होगी ट्रेनिंग कॉलेजों में तालाबंदी

Image
*प्रशिक्षित होने के बाद भी ग्रेड पे ना मिलना शिक्षकों के साथ नाइंसाफी *शिक्षक प्रशिक्षण सत्र 2014 16 और 15-17 के  गुरुछात्रों ने दिया धरना *24 फरवरी से बिहार के डायटों में तालाबंदी का ऐलान बेतिया -प्रशिक्षण पूर्ण होने के 2 वर्ष के बाद भी शिक्षक प्रशिक्षण की परीक्षा नहीं होने के विरोध में जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट कुमारबाग में शिक्षा सत्र 2014-16 और 2015-17 के गुरुछात्रों ने पहुंचकर संस्थान के प्राचार्य से मुलाकात की और अपना विरोध जताया। इस क्रम में गुरु छात्रों ने संस्थान में शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की और धरना दिया।धरने को संबोधित करते हुए प्रशिक्षु शिक्षक अविनाश कुमार ने कहा कि सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों के कारण आज प्रशिक्षित होने के बावजूद भी हम टीईटी शिक्षकों को अप्रशिक्षित वेतनमान मिल रहा है,दो वर्षों से अधिक हो गये लेकिन अब तक हमारी परीक्षा नहीं हुई,यह हमारे साथ अत्याचार है।  इस दौरान प्रशिक्षु शिक्षक अतिउर्र रहमान ने कहा कि यह सरकार की गलती है कि वह परीक्षा नहीं ले रही,लेकिन इसका दंश हम सभी प्रशिक्षित शिक्षकों को झेलना पड़ा रहा है, और अब तक लाख

गुरु कभी सेवानिवृत्त नहीं होता

Image
बेतिया-व्यक्ति एक दूसरे की नजरों से दूर हो सकता है, लेकिन दिल से दूर हो जाए यह संभव नहीं। तमाम सारे खट्टे-मीठे अनुभव हमेशा ही व्यक्ति की याद दिलाते रहते हैं। उपरोक्त बातें राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाटसरैया में शिक्षक उपेंद्र राय की सेवानिवृत्ति और शिक्षक बालेश्वर प्रसाद की विदाई के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्णमोहन प्रसाद ने कही।  गुरु का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि गुरुत्व का भाव एक शिक्षक के अंदर होना चाहिए अपने दोनों विदा ले रहे शिक्षकों से मैंने यह बातें सीखी हैं। इस दौरान शिक्षक राजन कुमार गुप्ता ने भी शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि शिक्षकों ने हमेशा समाज को नई दिशा देकर बुराइयों से बचाने का काम किया है।  सेवानिवृत्त और विदा ले रहे शिक्षक के सम्मान में बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये हमारे सबसे ज्यादा आत्मसमर्पित शिक्षक थे, जिन्होंने विद्यालय के कार्य को सबसे अधिक महत्व दिया। इस मौके पर उपस्थित शिक्षक जयप्रकाश प्रसाद और प्रभु प्रसाद ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। वहीं शिक्षक जावेद इकबाल ने गजल सुनाकर माहौल को ख

बच्चों का सर्वांगीण विकास ही है शिक्षा का उद्देश्य

Image
बेतिया-पढ़ाई का उद्देश्य बच्चों को हर विधा में दक्ष बनाना है, इसलिए केवल पढ़ना ही नहीं बल्कि खेलना भी पढ़ाई का ही अंग है। खेलने से हमारा तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है। उपरोक्त बातें बैरिया प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलुआ रमपुरवा में आयोजित तरंग प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शीला पास्कल ने मौके पर उपस्थित शिक्षकों और बच्चों को संबोधित करते हुए कही। बता दें कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से प्रतिवर्ष तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस क्रम में यह आयोजन संकुल उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलुआ रमपुरवा में आयोजित था।   इस अवसर पर समन्वयक सगीर अहमद ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया और कहा कि खेल से बच्चों के अंदर प्रतियोगी भावना का विकास होता है जो पढ़ने में भी सहायक होता है। स्वस्थ रहने के लिए खेलना बहुत आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को चित्रकला की बारीकियों से भी अवगत कराया।  इस क्रम में गायन की कला पर प्रकाश डालते हुए शिक्षक रंजन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जब व्यक्ति बहुत खुश होता है तब वह गीत गाता है। गाना एक ऐसी कला है जो सबके

बैडमिंटन में बेतिया ने मारी बाजी, मोतिहारी को हराया,SP भी थे टीम में

Image
बेतिया-जिले के होनहार खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है और पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में हुए बैडमिंटन टूर्नामेंट में मोतिहारी को हराकर सारे प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की है। बता दें कि पूर्वी चंपारण ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2018 का आयोजन 21 जनवरी से 2 फरवरी तक किया गया था, जिसके डबल्स मुकाबले में बेतिया के मुकेश राव और राकेश सोनी ने मोतिहारी के उपेंद्र कुमार शर्मा और रवि कुमार को तीन सेटों में 18-21,21-14 और 21-18 से हराया।  बता दें कि उपेंद्र कुमार शर्मा मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक हैं और वहीं रवि कुमार मोतिहारी में एसआई पद पर कार्यरत हैं। इस दौरान एकल मुकाबले में दोनों खिलाड़ी बेतिया के ही थे। दरअसल फाइनल मुकाबले के पूर्व हुए सेमीफाइनल मैच में बेतिया के ही खिलाड़ियों ने बाजी मारी थी, और इन दोनों के बीच ही फाइनल मुकाबला हुआ। बेतिया के नरेंद्र और आयुष के बीच हुए इस मुकाबले में आयुष में जीत हासिल की।मौके पर उपस्थित डीएम और एसपी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और उनकी हौसला अफजाई की।

सरकार का बीच वाला रास्ता मंजूर नहीं-TET/STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ

Image
टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों को मिले सहायक शिक्षक का दर्जा: गोप गुट बेतिया-टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोप गुट) के जिला महासचिव राजेश कुमार राय ने बयान जारी कर सरकार के बीच वाले रास्ते के बयान की निंदा की है। इस बाबत संघ की तरफ से जिलाध्यक्ष चंचल अविनाश और जिला महासचिव श्री राय ने कहा है कि न्यायालय बीच के रास्ते पर नहीं बल्कि कानून के रास्ते पर चलता है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को हल्के में ले कर बीच का रास्ता निकालने की बात करने वाली बिहार सरकार भारतीय संविधान और कानून की अनदेखी करने की साजिश कर रही है। वहीं जिला कोषाध्यक्ष प्रशांत प्रियदर्शी ने कहा है कि टीईटी शिक्षक सरकार के इस कानून विरोधी शिगूफे  के खिलाफ हैं और सड़क से लेकर न्यायालय तक खड़े हैं। बयानबाजी और लफबाजी के बजाय प्रधान सचिव के नेतृत्व वाली कमिटी को शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत एनसीटीई की मापदंडों पर खरे टीईटी शिक्षकों को सहायक शिक्षक का दर्जा समेत समान काम के लिए समान वेतन का प्रस्ताव न्यायालय में देना चाहिए। संघ के नेताओं ने कहा है कि एनसीटीई के रेगुलेशन के मुताबिक आवश्यक योग्यता रखने वाले टीईटी शिक

व्यवसाई से मांगी दो करोड़ की रंगदारी,दहशत में परिवार

Image
बेतिया-अपराधियों के बढ़ते मंसूबों की एक झलक बेतिया में देखने को मिली।जब बीते दिनों हार्डवेयर के विख्यात व्यवसाई संजय झुनझुनवाला से अपराधियों ने दो करोड़ों रुपयों की मांग की।  व्यवसाई झुनझुनवाला ने बताया कि एनएच 28 बी के सुप्रिया सिनेमा के पास उनका निर्माण कार्य चल रहा था जहां कुछ अज्ञात अपराधियों ने बाइक से पहुंच निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर को एक पर्ची दिया और कहा कि इसे व्यवसायी तक पहुंचा दें।  पर्ची खोल कर देखने पर उसमें दो करोड़ के रंगदारी की मांग की गई थी और ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। घटना 28 जनवरी के शाम की है।  हालांकि व्यवसायी श्री झुनझुनवाला ने इस बाबत नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है।व्यवसायी ने इस बाबत स्थानीय पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात की। फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई है और कहा है कि डरने की बात नहीं है अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।व्यवसाई ने यह भी बताया कि चिट्ठी पर दो व्यक्तियों शमीम अंसारी और शिबू भाई के नाम लिखे हैं।यहां सवाल यह है कि घटना के लगभग 5 दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस के हाथ अब तक इस मामले में ख

डीपीओ की विदाई में उमड़ी भावनाएं, वक्ताओं ने कहा नॉट आउट रहे बीएन सिंह

Image
बेतिया- बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सभाकक्ष में गुरुवार को एक समारोह आयोजित कर शिक्षा विभाग के डीपीओ बीएन सिंह के सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस दौरान वक्ताओं ने उनके कार्यकाल पर चर्चा करते हुए कहा कि इन्होंने सकारात्मक सोच के साथ-साथ शैक्षणिक कार्यों को बढ़ावा दिया, इस मौके पर संघ के सचिव भोट चतुर्वेदी ने कहा कि श्री सिंह एक कुशल पदाधिकारी के साथ-साथ अच्छे विचार के व्यक्ति हैं, शिक्षकों के प्रति अपनत्व का भाव ही इनका सबसे बड़ा गुण है। वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव नागेंद्र नाथ शर्मा ने कहा कि श्री बीएन सिंह जटिल समस्याओं का निराकरण कर शिक्षकों के हितों का हमेशा ख्याल रखते हैं। इस अवसर पर पदाधिकारी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए शिक्षकों ने उनके बेहतर भविष्य की कामना की।मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य भारत कुमार झा,परीक्षा सचिव रामेश्वर सिंह, संयुक्त सचिव रामनारायण झा, ललन राम ,डॉ फिरदौस बानो, सूर्य राम, शैलेंद्र नाथ ठाकुर, अजय पटेल, विक्रमा यादव आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया और पदाधिकारी के सरल स्वभाव की प्रशंसा की।  वक्ताओं ने कहा कि बीएन सिंह का सरल

कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष की याद में शोक सभा आयोजित

बेतिया -गुरुवार को स्थानीय केदार आश्रम में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में नौतन प्रखंड कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सदस्य होने के साथ-साथ राजेंद्र यादव एक सहृदय व्यक्ति भी थे।उनकी मौत से पार्टी को क्षति हुई है।शोकसभा में स्वर्गीय यादव की आत्मा की शांति हेतु मौन रखा गया। इस मौके पर अनुराग सिंह, शेख कामरान ,डॉ अबुलैश हसन, बुन्नीलाल हजरा,भागवत प्रसाद गुप्ता, नीतीश कुमार पाठक, शिवरतन यादव, राकेश कुमार, विजयराम, नूर इमाम,मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद हसन आदि उपस्थित थे।

सीएसपी संचालक से लूटकांड के मामले का हुआ खुलासा,चार गिरफ्तार

Image
बेतिया- करीब 22 दिन पूर्व मैनाटांड़ में ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) के संचालक झझरी निवासी राम प्रसाद कुशवाहा से हुई 6.14 लाख की लूट मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।   इनके पास से लूट के 52 हजार रुपये भी बरामद कर लिया गया है। बदमाशों के पास से एक बाइक , देसी पिस्तौल व कारतूस भी जब्त की गई है। पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि मामले में मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के चिउटाहां निवासी भोला पासवान, नरकटियागंज के डीके शिकारपुर के जलालुद्दीन, रघुवर साह तथा शशि कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। लूट कांड का मुख्य सरगना चिउटांहां का संजय पटेल है, जो मैनाटांड़ के एक कांड में पूर्व से ही जेल में बंद है। एसपी ने बताया कि अनुसंधान में वैज्ञानिक पद्धति का भी उपयोग किया गया और तब मामले में उदभेदन हो सका। पुलिस ने पहले योगेंद्र को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक देसी पिस्तौल व कारतूस व लूट का 2000 रुपये बरामद हुए। तब उसकी निशानदेही पर की गई छापेमारी में अन्य बदमाश दबोचे गये और लूट की कुछ राशि बरामद हुई।                    गिरफ्तार संजय का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा ह