ऐतिहासिक मुशायरे में शामिल हो सकते हैं तेजस्वी, तैयारियां जोरों पर

बेतिया-आगामी 23 फरवरी को साठी मे आयोजित मुशायरा सह कवि सममेलन को लेकर लौरिया के धर्मपुर गांव में राष्ट्रीय जनता दल के नेता सह नरकटियागंज के विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मजहर आलम के आवास पर एक बैठक आयोजित हुई।बैठक में कवि सम्मेलन कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की गई।बैठक राजद के युवा नेता रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की अध्यक्षता में हुई।
कार्यक्रम मे तेजस्वी यादव के शामिल होने की संभावना को लेकर सुरक्षा व अन्य व्यवस्था का जायजा लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए  राजद नेता रणकौशल ने कहा कि आज समाज में एकता बहुत आवश्यक है, प्रेम हर समस्या का समाधान हो सकता है इसलिए सांम्प्रदायिक सौहार्द व समाज मे शांति सदभावना कायम करने के उद्देश्य से मुशायरे व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।गुरुवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ढाका के राजद विधायक फैसल रहमान करेंगे वहीं उदघाटनकर्ता राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य सह सीवान से राजद के सांसद प्रत्याशी हीना सहाब होंगी। इसमें दोनों जिले के दर्जनों राजद के विधायक व कांग्रेस के नेता शरीक होंगे।इस बैठक मे कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई‌।मुशायरे व कवि सममेलन की सफलता हेतु युद्ध स्तर पर तैयारी करने की बात कही गई। कार्यक्रम मे कई मशहूर व नामचीन हस्तियों के शामिल होने का अनुमान है जिनमें सुनील तंग,राहत इंदौरी अंशु प्रिया, बिभा बनारसी साईश्ता सना के नाम शामिल हैं। वहीं सम्मेलन मे तेजस्वी यादव के शामिल होने की सूचना पर तैयारी व सुरक्षा व अन्य व्यवस्था पर निर्देश दिये गये।मौके पर कार्यक्रम के आयोजक मजहर आलम, फखरे आलम, मुंशी ठाकुर दिग्विजय यादव, रंभु प्रसाद यादव, संजय सिंह ,नवीन सिंह प्रमोद यादव,राजेंद्र पांडे सहित आयोजक समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

धूमधाम से मनायी गयी अहिवरन जयंती

मानवता हुई शर्मसार,विवाहिता की जलाकर हत्या

ग्रामीणों ने आयोजित की धर्मसभा