सरकार का बीच वाला रास्ता मंजूर नहीं-TET/STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ

टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों को मिले सहायक शिक्षक का दर्जा: गोप गुट

बेतिया-टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोप गुट) के जिला महासचिव राजेश कुमार राय ने बयान जारी कर सरकार के बीच वाले रास्ते के बयान की निंदा की है। इस बाबत संघ की तरफ से जिलाध्यक्ष चंचल अविनाश और जिला महासचिव श्री राय ने कहा है कि न्यायालय बीच के रास्ते पर नहीं बल्कि कानून के रास्ते पर चलता है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को हल्के में ले कर बीच का रास्ता निकालने की बात करने वाली बिहार सरकार भारतीय संविधान और कानून की अनदेखी करने की साजिश कर रही है।
वहीं जिला कोषाध्यक्ष प्रशांत प्रियदर्शी ने कहा है कि टीईटी शिक्षक सरकार के इस कानून विरोधी शिगूफे  के खिलाफ हैं और सड़क से लेकर न्यायालय तक खड़े हैं। बयानबाजी और लफबाजी के बजाय प्रधान सचिव के नेतृत्व वाली कमिटी को शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत एनसीटीई की मापदंडों पर खरे टीईटी शिक्षकों को सहायक शिक्षक का दर्जा समेत समान काम के लिए समान वेतन का प्रस्ताव न्यायालय में देना चाहिए। संघ के नेताओं ने कहा है कि एनसीटीई के रेगुलेशन के मुताबिक आवश्यक योग्यता रखने वाले टीईटी शिक्षकों को किसी भी सूरत में बीच का रास्ता मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा है कि सरकार के षड्यंत्रों को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा और सुप्रीम कोर्ट में कानून की बुनियाद पर समान काम के लिए समान वेतन के मुकम्मल अंजाम तक हर हाल में पहुंचाया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

धूमधाम से मनायी गयी अहिवरन जयंती

मानवता हुई शर्मसार,विवाहिता की जलाकर हत्या

ग्रामीणों ने आयोजित की धर्मसभा