परीक्षा न होने के विरोध में फूटा शिक्षकों का गुस्सा,डायट में हुई तालेबंदी

*2 वर्षों से परीक्षा का इंतजार कर रहे शिक्षकों का सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा

*जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट कुमारबाग में तालाबंदी कर शिक्षकों ने जताया रोष

*मांगें पूरी नहीं हुई तो 5 मार्च से आंदोलन करेंगे शिक्षक

बेतिया -प्रशिक्षण पूर्ण होने के 2 वर्ष के बाद भी शिक्षक प्रशिक्षण की परीक्षा नहीं होने के विरोध में जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट कुमारबाग में शिक्षा सत्र 2014-16 और 2015-17 के गुरुछात्रों ने पहुंचकर संस्थान में तालाबंदी की और जमकर हंगामा किया।

  इस क्रम में गुरु छात्रों ने संस्थान के मुख्यद्वार पर शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की और धरना दिया।धरने को संबोधित करते हुए प्रशिक्षु शिक्षक गौतम जीतू, रंजन कुमार, अविनाश कुमार ने कहा कि सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों के कारण आज सरकार हम प्रशिक्षित शिक्षकों के साथ अत्याचार कर रही है, प्रशिक्षण पूर्ण हुए दो वर्षों से अधिक हो गये लेकिन अब तक हमारी परीक्षा नहीं हुई, इस आर्थिक छति की जिम्मेदार शिक्षक विरोधी सरकार है।


 इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर परीक्षा की प्रतीक्षा कर रहे शिक्षकों के चलते संस्थान में वर्ग का संचालन घंटो ठप्प रहा। शिक्षक रितेश कुमार और अविनाश कुमार ने कहा कि तालाबंदी का यह कार्यक्रम पहले से तय था।इसके पहले भी हम लोगों ने डायट पहुंचकर प्राचार्य से मिल कर अपना विरोध जताया था,लेकिन सरकार कान में तेल डाल कर सो रही है लेकिन अब इसका परिणाम भुगतना ही पड़ेगा।स दौरान शिक्षक नेता विपिन यादव भी उपस्थित रहे और उन्होंने इस आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए कहा कि यह सरकार की गलती है कि वह परीक्षा नहीं ले रही,लेकिन इसका दंश इन प्रशिक्षित शिक्षकों को झेलना पड़ा रहा है,और अब तक इन्हें लाखों की छति हो चुकी है,इसलिए सरकार को विरमन की तिथि से इनके लिये प्रशिक्षितों वाला ग्रेड पे लागू करना चाहिए।
इआंदोलन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि यदि परीक्षा की तिथि जल्द घोषित नहीं हुई तो परीक्षा की प्रतीक्षा कर रहे दोनों सत्रों के शिक्षार्थी 5 मार्च को पटना पहुंचेंगे और बिहार सरकार के खिलाफ आंदोलन का आगाज होगा। बता दें कि लगातार दो सत्रों से शिक्षक प्रशिक्षण की परीक्षा अब तक नहीं हुई है,जिस चलते बिहार के हजारों शिक्षकों को अप्रशिक्षित वेतनमान हीं मिल रहा है, और हर महीने उन्हें हजारों की क्षति हो रही है,जिसको लेकर इन शिक्षकों में रोष कायम है।इस दौरान शिक्षक नेता राहुल राज,राजेश कुमार,चंदन कुमार, राहुल कुमार,विक्टर रेमी,दीपक कुमार,मनोरंजन कुमार,अतिउर्र रहमान,आफताब आलम,परमानंद कुमार,रितेश यादव,मनीष रतन,पंकज कुमार मुकेश कुमार, सुशील कुमार,अशोक चौधरी समेत सैकड़ों गुरुछात्र मौजूद रहे।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

धूमधाम से मनायी गयी अहिवरन जयंती

मानवता हुई शर्मसार,विवाहिता की जलाकर हत्या

ग्रामीणों ने आयोजित की धर्मसभा