डीपीओ की विदाई में उमड़ी भावनाएं, वक्ताओं ने कहा नॉट आउट रहे बीएन सिंह

बेतिया-बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सभाकक्ष में गुरुवार को एक समारोह आयोजित कर शिक्षा विभाग के डीपीओ बीएन सिंह के सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई।

इस दौरान वक्ताओं ने उनके कार्यकाल पर चर्चा करते हुए कहा कि इन्होंने सकारात्मक सोच के साथ-साथ शैक्षणिक कार्यों को बढ़ावा दिया, इस मौके पर संघ के सचिव भोट चतुर्वेदी ने कहा कि श्री सिंह एक कुशल पदाधिकारी के साथ-साथ अच्छे विचार के व्यक्ति हैं, शिक्षकों के प्रति अपनत्व का भाव ही इनका सबसे बड़ा गुण है।
वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव नागेंद्र नाथ शर्मा ने कहा कि श्री बीएन सिंह जटिल समस्याओं का निराकरण कर शिक्षकों के हितों का हमेशा ख्याल रखते हैं। इस अवसर पर पदाधिकारी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए शिक्षकों ने उनके बेहतर भविष्य की कामना की।मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य भारत कुमार झा,परीक्षा सचिव रामेश्वर सिंह, संयुक्त सचिव रामनारायण झा, ललन राम ,डॉ फिरदौस बानो, सूर्य राम, शैलेंद्र नाथ ठाकुर, अजय पटेल, विक्रमा यादव आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया और पदाधिकारी के सरल स्वभाव की प्रशंसा की।


 वक्ताओं ने कहा कि बीएन सिंह का सरल स्वभाव ही उन्हें अन्य लोगों से अलग करता है। उन्होंने आज अपने नौकरी की पूरी पारी खेली और नॉट आउट रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष योगेंद्र दत्त त्रिपाठी ने किया जबकि संचालन राजीव कुमार पाठक ने किया कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के डीपीओ मोतिउर्र रहमान,सरवर जहां,सुनीता सुमन,संजीव कुमार,  राजकिशोर पांडे, विनोद कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इसके पूर्व जिला शिक्षा कार्यालय में डीपीओ ने अपना सारा प्रभार नए डीपीओ संजीव कुमार को सौंप दिया। इस दौरान बेतिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नंदिनी सिंह, बगहा-1 के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह ,पवन कुमार ओझा, दीपेंद्र कुमार, अनिल झा, विष्णु वर्मा, निशांत कुमार ,अनिल पांडे समेत कई कर्मी मौजूद रहे।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

धूमधाम से मनायी गयी अहिवरन जयंती

मानवता हुई शर्मसार,विवाहिता की जलाकर हत्या

ग्रामीणों ने आयोजित की धर्मसभा