बैडमिंटन में बेतिया ने मारी बाजी, मोतिहारी को हराया,SP भी थे टीम में

बेतिया-जिले के होनहार खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है और पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में हुए बैडमिंटन टूर्नामेंट में मोतिहारी को हराकर सारे प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की है।
बता दें कि पूर्वी चंपारण ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2018 का आयोजन 21 जनवरी से 2 फरवरी तक किया गया था, जिसके डबल्स मुकाबले में बेतिया के मुकेश राव और राकेश सोनी ने मोतिहारी के उपेंद्र कुमार शर्मा और रवि कुमार को तीन सेटों में 18-21,21-14 और 21-18 से हराया।
 बता दें कि उपेंद्र कुमार शर्मा मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक हैं और वहीं रवि कुमार मोतिहारी में एसआई पद पर कार्यरत हैं। इस दौरान एकल मुकाबले में दोनों खिलाड़ी बेतिया के ही थे। दरअसल फाइनल मुकाबले के पूर्व हुए सेमीफाइनल मैच में बेतिया के ही खिलाड़ियों ने बाजी मारी थी, और इन दोनों के बीच ही फाइनल मुकाबला हुआ।

बेतिया के नरेंद्र और आयुष के बीच हुए इस मुकाबले में आयुष में जीत हासिल की।मौके पर उपस्थित डीएम और एसपी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और उनकी हौसला अफजाई की।

Comments

Popular posts from this blog

धूमधाम से मनायी गयी अहिवरन जयंती

मानवता हुई शर्मसार,विवाहिता की जलाकर हत्या

ग्रामीणों ने आयोजित की धर्मसभा