नर सेवा नारायण सेवा एनएमओ का है मूल मंत्र- डॉ प्रमोद तिवारी

बेतिया - कड़ाके की ठंड में प्लेटफार्म पर या सड़क के किनारे किसी झुग्गी झोपड़ी में ठिठुरते व्यक्ति के शरीर पर कोई गर्म कंबल डाल दे तो उसके लिए इससे अच्छी बात और क्या होगी। बुधवार की देर रात ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब चिकित्सकों के क्षेत्र में काम करने वाले संगठन एनएमओ से जुड़े मेडिकल कॉलेज के छात्रों की एक टीम ने शहर में कंबल वितरण अभियान का प्रारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत बेतिया रेलवे स्टेशन से की गई, जहां रेल डीएसपी पंकज कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि अभावग्रस्त मानव की सेवा करना ही भारतीय परंपरा का मूल चरित्र है और इसके लिए हम सबको प्रयास करना चाहिए।
 इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रमोद तिवारी और जाने माने शिशु चिकित्सक डॉ कुमार सौरभ ने उन छात्रों को ऐसे कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी। डॉ प्रमोद तिवारी ने कहा कि ईश्वर ने यदि आपको किसी की सहायता करने योग्य बनाया है तो बेझिझक आपको मानवता के सेवार्थ काम करना चाहिए, वरना मानव जीवन व्यर्थ है। बता दें कि यह अभियान बेतिया रेलवे स्टेशन से स्टेशन से प्रारंभ हुआ और फिर डॉक्टरों की टीम ने बस स्टैंड, कलेक्ट्रेट चौक, दुर्गा बाग, आलोक भारती रोड, राजद्योढ़ी, काली बाग, छावनी, अस्पताल समेत शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया और कंबल वितरित किया। कंबल पाकर लोग इन्हें साधुवाद देते रहे। 
इस मौके पर संघ के जिला कार्यवाह अमरेंद्र सिंह, नगर सेवा प्रमुख जितेंद्र कुमार, एनएमओ के जिला सचिव कुंदन कुमार सिंह, डॉ रवि राज, डॉक्टर प्रत्यूष, डॉक्टर दीनानाथ, कन्हैया कुमार, सिकंदर कुमार, मनीष कुमार, मनमोहन, विश्वजीत, सूरज, चिंटू शिवम, विष्णु, विकास,सोनाली सिंह, ऐश्वर्या भारती, रिया,रागिनी,गरिमा, दीप्ति, मेनका, ऋचा और अंशु समेत कई मेडिकल छात्र उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धूमधाम से मनायी गयी अहिवरन जयंती

मानवता हुई शर्मसार,विवाहिता की जलाकर हत्या

ग्रामीणों ने आयोजित की धर्मसभा