बेतिया में बुलंद हैं चोरों के हौसले,समहारणालय परिसर भी सुरक्षित नहीं

बेतिया- शहर में बाइक चोरों के हौसले कितने बुलंद है उसका उदाहरण तो आए दिन देखने को मिलता है, जब पलक झपकते ही ये चोर लोगों की बाइक पर अपना हाथ साफ कर लेते हैं,लेकिन इनके बुलंद हौसले की झलक आज देखने को मिली जब जिले के सबसे सुरक्षित जगहों में से एक, और जिले के पुलिस मुख्यालय से महज कुछ कदम की दूरी पर स्थित समाहरणालय परिसर से बाइक चोरों ने विधि शाखा के परिचारी की बाईक उड़ा ली है। इस बाबत परिचारी बदरुल हसन ने नगर थाने में बाईक चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि परिचारी बदरुल के आवेदन पर अज्ञात बाईक चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बाईक बरामदगी को लेकर प्रयास तेज कर दिया गया है।
इधर बदरुल हसन ने बताया है कि वे समहारणालय के विधि शाखा में परिचारी के पद पर कार्यरत हैं। प्रतिदिन की भांति वह निर्धारित समय पर कार्यालय आये।अपनी हीरो स्पेलेंडर प्रो बाईक समाहरणालय के सभागार के समीप खड़ी कर ड्यूटी पर चले गये। जब वह शाम ड्यूटी समाप्त कर वापस आये तो पाया कि उमकी बाईक नहीं है। इसकी सूचना उन्होंने फौरन जिलाधिकारी डॉ.निलेश रामचन्द्र देवरे को दी। डीएम ने मामले में संज्ञान लेते हुए नगर थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वैसे तो आए दिन बेतिया में बाइक चोरों का कहर देखने को मिलता है, लेकिन जिले के सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक समाहरणालय परिसर से बाइक की चोरी होना इन चोरों के बुलंद मंसूबे को दर्शाता है। अब देखना यह है कि इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है।

Comments

Popular posts from this blog

धूमधाम से मनायी गयी अहिवरन जयंती

मानवता हुई शर्मसार,विवाहिता की जलाकर हत्या

ग्रामीणों ने आयोजित की धर्मसभा