डीटीओ कार्यालय में छापेमारी,मचा हड़कंप


बेतिया-आज डीटीओ कार्यालय में दोपहर के समय अचानक हड़कंप मच गया जब जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने कार्यालय में छापेमारी की। डीएम के साथ एसडीएम विद्यानाथ पासवान भी मौजूद रहे। छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय के कई संचिकाओं की जांच की। 
जांच में कई अनियमितताएं उजागर होने की बात सामने रही है। हालांकि अभी इसकी विस्तृत रिपोर्ट नहीं मिल सकी है। इस दौरान 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें से पूछताछ के बाद दो लोगों को मुक्त कर दिया गया है।


 सभी पर डीटीओ कार्यालय में दलाली करने का आरोप है। डीएम ने राशि की जांच की तो 100 रुपए कम पाए गए। वहीं एक कर्मी के पास से 
500 रुपए के पुराने नोट मिले। हिरासत में लिए गए लोगों में कुछ कार्यालय के कर्मी भी हैं। 
 अमित मिश्रा, नीरज कुमार, विजय कुमार, बैद्यनाथ साह आदि को हिरासत में लिया गया है। डीटीओ कार्यालय में बड़े पैमाने पर दलाली होने की शिकायत पर छापेमारी की बात कही जा रही है। अभी छापेमारी जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

धूमधाम से मनायी गयी अहिवरन जयंती

मानवता हुई शर्मसार,विवाहिता की जलाकर हत्या

ग्रामीणों ने आयोजित की धर्मसभा